कानपुर में हनुमान की मूर्ति खंडित कर मोहर्रम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के साथ ही लखीमपुर में भी हालात को अस्थिर करने का प्रयास हुआ है। लखीमपुर के ईसानगर में मोहर्रम के जुलूस से पहले तनातनी की स्थिति हो गई है। जुलूस निकलने से पहले प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से आक्रोश फैल गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी है।
मोहर्रम पर कानपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश
बताया जाता है कि ईसानगर के सिंगावर गांव में एक खेत में मंगलवार को प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिले। अवशेष देखते ही लोग भड़क गए। लोगों के आक्रोश का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ऐलान किया कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो प्रदर्शन करेंगे।
जिस जगह पर अवशेष मिले हैं उसी रास्ते से शाम को मोहर्रम का जुलूस निकलना है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान करने के साथ ही आक्रोशित लोगों को समझाने में भी पुलिस जुटी है।