मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू से बड़ी लापरवाही की खौफनाक तस्वीर कैमरे में हुई कैद। एक वीडिया वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि कुछ युवक डीजे की गाड़ी पर चढ़कर नाच रहें थे और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। यह घटना ग्राम मेमोदी की है जहां बड़गोंदा के शिव मंदिर से कावड़ यात्री जल चढ़ाने के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते में हुए हादसे के शिकार हो गए।
दरअसल सिमरोल थाना क्षेत्र में डीजे की गाड़ी पर चढ़कर कुछ युवक नाच रहे थे। ऐसे में कुछ युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिसके बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 3 युवक गंभीर रूप से घायल है। सभी का गंभीर हालत में उपचार चल रहा हैं।
सावन महीने का आज आखिरी सोमवार है और सिमरोल की तरफ कावड़ियों का एक कुनबा आ रहा था जिस दौरान डीजे में यह बड़ा हादसा हुआ। हाईटेंशन लाइन का जोरदार करंट लगते के साथ ही युवक एक के बाद एक बेहोश होकर नीचे गिरने लगे।
इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी भगवत सिंह बिरदे ने कहा कि 2 युवक गंभीर हालत में है और उनका इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल में जारी है। वहीं दो युवक महू के सरकारी अस्पताल में भर्ती है जहां उनका उपचार चल रहा है। एसपी ने कहा कि इसमें डीजे के संचालक की गलती है कि उसने युवकों को डीजे के चढ़कर नाचने की अनुमति दी। इसलिए डीजे संचालक के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज होगा।