बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच चल रहा गठबंधन एक बार फिर टूट गया। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक में पार्टी ने इसका फैसला ले लिया है। इससे पहले 2014 में नरेंद्र मोदी को पीएम कैंडिडेट बनाए जाने के मुद्दे पर दोनों दल अलग हो गए थे। लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद के साथ सरकार बन जाने के बाद नीतीश कुमार पाला बदल कर भाजपा के साथ आ गए थे। 2022 में एक बार फिर बीजेपी-जेडीयू क्यों अलग हो गए, यह सवाल आम-आवाम के मन में उठ रहा है। इसका उत्तर न भाजपा के नेता दे रहे हैं और जदयू के नेता खुलकर बता रहे हैं। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने खुद इसके कारण बताए हैं। मंगलवार को पार्टी के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने खुद स्पष्ट किया कि एक बार फिर क्यों उन्हें भाजपा से अलग होना पड़ा।
अपने आवास में पार्टी की बैठक में नीतीश कुमार ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले सीएम ने इस सवाल पर लगातार खामोशी बरती। लेकिन, कार्यक्रमों से दूर रहकर उन्होंने अपनी नारजगी समय समय पर जाहिर की। बैठक में जदयू नेताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया और लगातार जदयू को कमजोर करने की कोशिश की गयी। पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई। इस वजह से यह निर्णय लेना पड़ा। पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय मोर्चों की संयुक्त बैठक में जेपी नड्डा का एक बयान भी भाजपा-जदयू का गठबंधन बिखर जाने के लिए जिम्मेदार है। जेपी नड्डा ने कहा था कि सब दल खत्म हो जाएंगे, सिर्फ बीजेपी बच जाएगी। जदयू ने नड्डा के इस बयान को गंभीरता से लिया। उससे पहले जब वीआईपी के विधायकों को बीजेपी में मिला लिया गया था। उस समय से ही दोनों दलों के बीच दूरियां बढ़ने लगी थी। मंगलवार को जदयू एनडीए के सहयोगी भाजपा से अलग होने का मन बना लिया और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैला कर लिया।
नीतीश कुमार राज्य के ताजा राजनैतिक हालात के मद्देनजर आज ही राज्यपाल से मिलने वाले हैं। राजभवन से उन्हें चार बजे का समय दिया गया है। उनसे साथ महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव भी जाने वाले हैं। नीतीश कुमार आठवीं बार राज्य के सीएम बनेंगे। तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इधर बीजेपी वेट एंड वाच की स्थिति में है। पार्टी नीतीश कुमार के अगले कदम का इंतजार कर रही है।
नीतीश कुमार शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे। राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार पुरानी सरकार का इस्तीफा और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। पटना में आज शाम बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
होगी। राबड़ी आवास पर हो रही राजद विधादक दल में तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर
साइन करवा लिया है। सूत्रों ने बताया है कि तेजस्वी यादव समर्थन पत्र को नीतीश कुमार को सौंपेंगे।