मध्यप्रदेश के खरगोन में मिलावट मुक्ति अभियान के चलते एक दुग्ध उत्पाद से जुड़ी इंडस्ट्रीज पर राजस्व विभाग सहित खाद्य सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति और श्रम विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में जिला प्रशासन की सयुंक्त टीम को बड़ी मात्रा में नकली दूध और उस से बने उद्पादो को बनाने का जहरीला सामान मिला है।
जिला प्रशासन की सयुंक्त टीम के इस छापामार अभियान में खरगोन के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में स्थित मॉडर्न डेयरी से कार्यवाही के दौरान 650 किलो मिल्क पॉवडर, 1400 किलो नाइट्रिक एसिड और 2100 किलो सल्फ़रिक एसिड सहित 2 बोरी यूरिया भी बरामद किया गया। जप्त सामान को एकत्रित कर परिसर के एक कक्ष में रखकर सील किया गया है।
बता दें की खरगोन जिला प्रशासन ने लगभग 30 जुलाई को छापामार कर एक नकली तेल और घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। पहले की गई कार्यवाही और इस कार्यवाही में एक चीज बेहद खास है दोनों की कार्यवाहियों में जिला प्रशासन ने पहले संग्दिग्ध स्थानों की रेकी करा कर वहां छापा मारा हैं।
खरगोन जिला प्रशासन द्वारा मिलावटी मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में दुग्ध उत्पाद से जुड़ी इंडस्ट्रीज पर राजस्व विभाग सहित खाद्य सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति और श्रम विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश देकर कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा करीब 5 दिनों से रेकी कराई जा रही थी।विभागों की कार्यवाही में मॉडर्न डेयरी से 650 किलो. मिल्क पॉवडर, 1400 किलो, नाइट्रिक एसिड और 2100 किलो सल्फ़रिक एसिड सहित 2 बोरी यूरिया भी बरामद किया गया। मोके से 9 सेम्पल लिए गए और जप्त सामग्री को एकत्रित कर परिसर के एक कक्ष में रखकर सील किया गया है। इस पूरे प्रकरण में जांच रिर्पोट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही की जाएगी।
डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निमरानी की मॉडर्न डेयरी पर करीब 8 बजे अमला पहुँचा और कार्यवाही प्रारम्भ की। कार्यवाही के दौरान बड़ी मात्रा में सल्फ़रिक एसिड सहित नाइट्रिक एसिड पाया गया। ये दोनों ही तरह के एसिड बिना लाइसेंस के उपयोग में लाया जाना पाया गया है। साथ ही 50-50 किलो की 2 बोरी यूरिया भी बरामद हुई है। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी, जिला श्रम अधिकारी शैलेन्द्र सोलंकी और खाद्य विभाग के दो निरीक्षक शामिल है।