रायबरेली में परियोजना परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय की बच्चों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। सड़क के किनारे बच्चों को बैठा रही बस में पीछे से टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे बस एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कुल 20 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें 6 बच्चों को गंभीर चोट आई हैं।
यह हादसा गुरुवार की सुबह लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर रायबरेली और प्रतापगढ़ जनपद की सीमा पर हुआ है। एनटीपीसी परियोजना परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय की बस बच्चों को लेने कुंडा (प्रतापगढ़) गई थी। वहां से बच्चों को लेकर बस वापस ऊंचाहार आ रही थी। राजमार्ग पर रायबरेली और प्रतापगढ़ सीमा पर स्थित छिनौरा गांव के सामने तिराहा पर सड़क के किनारे खड़ी बस बच्चों को बैठा रही थी तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी , जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में सवार कुल 20 बच्चे घायल हुए हैं। घायल बच्चों को ऊंचाहार सीएचसी में इलाज किया गया है , घायलों में छह बच्चों को गंभीर चोट आई है। उनके हाथ और पैर की हड्डी टूट गई है। इन छह बच्चों को एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क के किनारे स्कूली बस जैसे ही खड्ड में जाकर पेड़ से टकरा गई। बस में सवार बच्चों की चीख पुकार मच गई। हादसा होते ही जो लोग सड़क पर सफर कर रहे थे या आसपास हो ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे, सभी मदद के लिए दौड़ पड़े। बच्चों को बस से निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाने लगा। घटना की सूचना मिलते ही रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली और प्रतापगढ़ जनपद की नवाबगंज कोतवाली की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। एनटीपीसी के अधिकारी और सीआईएसएफ की दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी।