राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर के एक हिस्से को सील करने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि आज की कार्रवाई अघोषित आपातकाल है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस मुख्यालय एवं 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने की आज की कार्रवाई अघोषित आपातकाल है। नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को जबरन सील कर दिया गया। एनडीए की इस तानाशाही सरकार के खिलाफ यदि कांग्रेस जनों के खिलाफ आम जनता खड़ी नहीं हुई तो इसका खामियाजा पूरा देश को भुगतना पड़ेगा। मीडिया इस अन्याय के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलने की हिम्मत नहीं दिखा रहा है। सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विपक्ष के नेताओं को डरा रही है। देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पीएम मोदी विपक्ष के नेताओं पर छापेमार कार्रवाई करवा रहे हैं।
महंगाई से गरीब वर्ग परेशान
सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी एवं आवश्यक वस्तुओं पर मनमानी जीएसटी थोपने के खिलाफ कांग्रेस 5 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन का निर्णय लिया है। आज इस महंगाई और बेरोजगारी से देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग बुरी तरह परेशान है। केंद्र सरकार की इन नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजन को भी भागीदारी निभानी चाहिए। अपने-अपने प्लेटफार्म पर लगातार दबाव बनाना चाहिए। जिससे इस तानाशाही सरकार की सोच पर दबाव पड़े और उन्हें मजबूर होकर आमजन के हित में फैसले लेने पड़े।
ईडी ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी से की थी पूछताछ
उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हेराल्ड के दफ्तर के एक हिस्से को सील कर दिया। नेशनल हेराल्ड केस के सिलसिले में ईडी ने हाल ही में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी। राहुल गांधी से लगातार 5 दिन करीब 50 घंटे पूछताछ की गई। जबकि सोनिया गांधी से 3 घंटे तक पूछताछ की गई थी। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।