दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट परिसर में बने ट्विन टावर को ध्वस्त करने की तारीख में बदलाव हो सकता है क्योंकि सेंट्रल बिल्डिंग रोड रिसर्च इंस्टीटयूट रुड़की (सीबीआर्रआई) ने विस्फोटक लगाने की मंजूरी नहीं दी है।
दूसरी ओर पुलिस ने एक्सप्लोसिव कैरी एंड यूज की एनओसी दे दी है। अभी तक ये टावर 21 अगस्त 2022 को ध्वस्त किए जाने प्रस्तावित हैं। इस तारीख पर टावर ध्वस्त होने की संभावना कम है।
हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने 28 अगस्त का समय दे रखा है। देश के इतिहास में पहली बार नोएडा में इतने ऊंचे टावर ध्वस्त किए जाएंगे। यहां टी-16 नंबर एपेक्स टावर 32 मंजिल के आधे हिस्से तक बना हुआ है जबकि इसके बराबर में ही स्थित टी-17 नंबर सियान टावर 29 मंजिल के आधे हिस्से तक बना हुआ है।
इनको ध्वस्त करने के लिए तीन दिन से पुलिस की एनओसी अटकी हुई थी जो मंगलवार देर रात जारी कर दी गई। सीबीआरआई से एनओसी मिलना बाकी है। इसके बाद ही विस्फोटक लगाए जाएंगे।