शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने जांच तेज कर दी है। खबर है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को राउत से जुड़े दो और ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इससे पहले ईडी ने रविवार को ही राज्यसभा सांसद के आवास पर रेड की थी। फिलहाल, राउत को कोर्ट ने 4 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दो रेड राउत के करीबियों के ठिकानों पर चल रही हैं। ईडी ने रविवार देर रात शिवसेना नेता को घंटों लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। ईडी मुंबई की पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में यह जांच कर रही हैं। रविवार को भांडुप स्थित घर पर हुई रेड में आवास से 11.50 लाख रुपये जब्त किए गए थे।
पात्रा चॉल की दर्दभरी कहानियां, कहीं गहने गिरवी, किसी ने घर की आस में ली अंतिम सांस
इससे पहले अप्रैल में ईडी ने राउत की पत्नि वर्षा और दो करीबियों की 11.5 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी। इनमें शिवसेना नेता के करीबी और गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक प्रवीण राउत की पालघर, ठाणे जिले में जमीनें शामिल थी। इसके अलावा वर्षा के नाम मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थिति फ्लैट और अलीबाग में 8 प्लॉट भी शामिल हैं। खबर है कि ये प्लॉट संयुक्त रूप से वर्षा और राउत के एक और करीबी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना के थे।
राजनीति शुरू
राउत की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सियासत जारी है। संसद में भी पार्टी की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय जांच एजेंसी के इस्तेमाल का मुद्दा उठाने की बात कही थी। वहीं, शिवसेना प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इस मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।