गाजीपुर में मंगलवार को दामाद को बचाने की कोशिश में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दामाद के साथ ही सास-ससुर की भी मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को रेफर किया गया है।
मिर्जापुर के शिवचरन यादव (60) अपनी पत्नी रामपति देवी (60) और परिजनों के साथ टीबी से पीड़ित दामाद लवकुश (31) का इलाज कराने बक्सर गए थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर एंबुलेंस से दामाद को लेकर सभी बक्सर से बीएचयू जा रहे थे। मंगलवार भोर में करीब 5 बजे गाजीपुर में चालक राहुल यादव को झपकी आने से तेज रफ्तार एंबुलेंस पुलिया की रेलिंग से टकराकर पलट गई।
हादसे में दामाद लवकुश यादव और सास रामपति देवी की मौके पर ही मौत हो गई। ससुर शिवचरण ने इलाज के दौरान बीएचयू में दम तोड़ दिया। एंबुलेंस मालिक और चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अघौली निवासी राजेश यादव, गायत्री यादव, सन्तलाल यादव, झूंसी प्रयागराज निवासी चालक राहुल यादव और एंबुलेंस मालिक दीपक कन्नौजिया को गंभीर हाल में बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।