मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के न्यू लाइफ अस्पताल में लगी आग के चलते 8 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल के 4 मालिकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही अस्पताल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल जबलपुर के दमोह नाका के शिव नगर के पास यह अस्पताल है। सोमवार को अस्पताल में आग भड़कने की खबर फैलते ही हर तरफ अफरातफरी मच गई थी। आग कितनी भयानक थी इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जबलपुर सीएसपी ने बताया था कि बचाव टीम के कुछ सदस्य भी अस्पताल के अंदर कुछ देर के लिए फंस गए थे।
वहीं जबलपुर अग्निकांड को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि न्यू लाइफ अस्पताल के मालिक पर धारा 304 (आदतन हत्या), धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही मैनेजर राम सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फायर सेफ्टी के संबंध में कमियां पाई गई हैं। जिसके लिए जांच कमेटी भी बनाई गई है जो अब जांच करेगी।
एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी इस घटना के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि जबलपुर के हॉस्पिटल में हुई घटना से मैं बहुत दुःखी हूं। इस घटना के लिए नीचे से ऊपर तक कौन जिम्मेदार हैं, उन सब पर कार्रवाई होनी चाहिए। भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में आग लगने की घटना के समय मैंने राज्य सरकार से सभी हॉस्पिटलों के फायर ऑडिट(निरीक्षण) करने को कहा था, फायर ऑडिट हुआ या नहीं।
अब आगजनी की घटना पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर आरोप लगा रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष के के मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि जबलपुर के एक निजी अस्पताल में हुई आगजनी में कई असामयिक मौतें हुई हैं। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी दर्जनों बच्चों की मौत हुई थी। सरकार ने क्या सबक लिया? नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह इस्तीफा दें।