बिहार के पटना में जेपी गंगा पथ पर घूमने निकले बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। हादसा रुपसपुर थाना इलाके के दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर रविवार की रात हुआ। मृतकों में फाज (22, ईसानगर, पेट्रोल लाइन, फुलवारी) और फिरदौस (23, ईसापुर, इमाम कॉलोनी) शामिल हैं। फाज जिम संचालक था। सड़क दुर्घटना में एक युवती भी घालय हो गई।
दरअसल, रात के वक्त चार बाइक पर सवार आठ युवक जेपी-गंगा सेतु पर सैर-सपाटा करने निकले थे। इसी बीच फाज की बाइक को एक कार ने जोरदार टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फाज और फिरदौस सड़क पर दूर जा गिरे। राहगीरों की मदद से फिरदौस को एम्स जबकि फाज को पीएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, हादसे के दौरान चार पहिया गाड़ी की चपेट में आने से उसी रास्ते से गुजर रही एक युवती सहित चार लोग घायल हो गए। सभी अलग-अलग बाइक पर सवार थे।
घायलों में आशुतोष कुमार व युवती सुल्तानगंज की रहने वाली है। जबकि आजाद और हैदर, ईसापुर फेडरल कॉलोनी फुलवारी शरीफ के निवासी हैं। घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।