राजभर और शिवपाल यादव से सपा का गठबंधन टूटने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिशन 2024 को लेकर तैयारी और तेज कर दी है। या यूं कहें कि समाजवादी पार्टी को एक नई राह मिल गई है। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अखिलेश ने अब तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव से हाथ मिलाया है। माना जा रहा है कि सपा टीआरएस के साथ मिलकर एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री व तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने एनडीए के खिलाफ क्षेत्रीय विपक्षी दलों को साथ लाने की मुहिम तेज कर दी है। इस क्रम में उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य की मुख्य विपक्षी दल सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री के सहयोगियों के साथ सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव भी थे।
माना जा रहा है कि विपक्षी एका की संभावनाओं के बीच दोनों नेताओं ने उपराष्ट्रपति चुनाव व हाल में राजनीतिक दलों के नेताओं से ईडी की पूछताछ व उससे जुड़े मसलों पर भी चर्चा हुई। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं और वहां भाजपा तेजी से पांव पसार रही है। साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, ममता बनर्जी व शरद पवार एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों को एक साथ लाने में लगे हैं तो दूसरी ओर के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर भी काफी दिनों से मुहिम चला रहे हैं।
केंद्र से एनडीए को हटाने की मुहिम में यह दोनों नेता साथ हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त तीसरा मोर्चा खड़ा करने की कोशिश में वह अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी दलों से मिले थे। इसी साल मई में भी अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात हुई थी। हालांकि सपा का तेलंगाना में कोई आधार नहीं है लेकिन वहां कुछ हिस्सों में यादव वोट भी है। इस लिहाज से अखिलेश यादव तेलंगाना के चुनाव में टीआरएस के लिए कुछ उपयोगी साबित हो सकते हैं।