मध्य प्रदेश में मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ बड़ा खिलवाड़ हुआ है। यहां एक साथ कई बच्चों को एक ही सिरिंज से वैक्सीन दे दिया गया। इस मामला के प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन की तरफ से कड़ा एक्शन लेने की बात कही जा रही है। मामला सागर जिले का है।
जानकारी के मुताबिक, जिले में स्थित एक स्कूल में 30 बच्चों को एक ही सिरिंज से वैक्सीन दिया गया है। इस मामले में सीएमएचओ ने मीडिया से कहा, ‘हमें इस बात की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बुधवार को जैन हायर सेकंडरी स्कूल में टीकाकरण का काम चल रहा था। वहां मौजूद कुछ परिजनों ने देखा कि वैक्सीन लगाने के बाद कर्मचारी सिरिंज नहीं बदल रहे। एक ही सिरिंज से कई बच्चों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। इसके बाद को परिजनों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. डीके गोस्वामी तुरंत मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीएमएचओ के वहां पहुंचने से पहले वैक्सीन लगाे वाला शख्स जितेंद्र अहरिवार वहां से फरार हो गया था। जितेंद्र के खिलाफ गोपालगंज थाने में केस दर्ज करवाया गया है।