यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की अपने एक फोटोशूट के लिए जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक मैग्जीन के लिए किए गए इस फोटोशूट में युद्धग्रस्त देश के राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। जेलेंस्की के ये फोटो सामने आने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित युद्ध के कारण यूक्रेन एक गंभीर संकट से जूझ रहा है। 24 फरवरी को, पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य हमले का आदेश दिया था। इसके बाद से बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं।
हालांकि युद्धग्रस्त यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की युद्ध के दौरान हर मोर्चे पर आगे नजर आए। यहां तक कि उन्हें सेना के साथ अग्रिम मोर्चों पर भी देखा गया था। रूस के मुकाबले एक बेहद छोटे देश के नेता के रूप में जेलेंस्की ने दूसरे देशों से भी तारीफें बटोरीं। हालांकि, 4 महीने की जंग के बाद अब जेलेंस्की को ऑनलाइन ट्रोल किया जा रहा है। वजह वोग मैग्जीन के लिए उनका फोटोशूट है। वे अपनी पत्नी और फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का के साथ वोग मैग्जीन के डिजिटल कवर पेज के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गईं हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जेलेंस्की अपनी पत्नी के साथ कुर्सी पर बैठे हैं और टेबल पर एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं। अन्य तस्वीरों में वे गले भी मिल रहे हैं। साथ ही एक बंकरनुमा महल में भी उन्होंने फोटो क्लिक करवाई है। इसके अलावा यूक्रेन में युद्ध की स्थिति को उजागर करने के लिए ओलेना ने टैंकरों और सैनिकों के पास भी फोटो क्लिक करवाई है।
हालांकि, फोटोशूट की ऑनलाइन जमकर आलोचना हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि जेलेंस्की वोग के लिए फोटोशूट कर रहे हैं, जबकि रूस उनके देश पर बमबारी कर रहा है। यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण है।”
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘देश युद्ध के दौर से गुजर रहा है। जेलेंस्की सोच रहे होंगे कि- शायद मेरी पत्नी के साथ वोग फोटोशूट कुछ मदद कर सकता है।”