सपा से अलग हो चुके शिवपाल सिंह यादव और ओम प्रकाश राजभर को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बयानबाजी कर डाली। बातों ही बातों में अखिलेश ने पहले शिवपाल और फिर राजभर को नसीहत दी। अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चार्टर विमान से उतरने के बाद सीधे टर्मिनल भवन जा रहे थे।
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, शिवपाल यादव को अगर लगता है कि यदि मैं उनका सम्मान नहीं कर पा रहा हूं तो इसलिए उन्हें स्वतंत्र कर दिया। वह अपनी अलग से पार्टी दोबारा बनाकर किसानों असहाय गरीबों की सेवा करें। शिवपाल जो भी करना चाहते हैं, उन्हें करना चाहिए।
अगर वह लोहिया की सोच को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो अपना दल बनाकर उन्हें यह करना चाहिए। अखिलेश यादव ने इस दौरान ओपी राजभर पर भी तीखी टिप्पणी की। इसके बाद अखिलेश ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, समय-समय पर केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल करके विपक्षी पार्टियों को डराती है। वही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में हुए गड्ढे पर कहा कि लोगों की जान चली जा रही है। निर्माण में मानक का ध्यान नहीं रखा गया। एक्सप्रेस वे की जांच होनी चाहिए।
ओम प्रकाश राजभर को लेकर बोले अखिलेश
यादव ने अपने ऊपर सुभासपा अध्यक्ष की ओर से एसी को लेकर की गई टिप्पणी के सवाल पर कहा कि ओमप्रकाश राजभर के अंदर किसी और की आत्मा प्रवेश कर चुकी है, झाड़ फूंक करवाने की आवश्यकता है। पूर्व मुख्यमंत्री के रुद्राभिषेक की तस्वीर सामने आने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा से धर्म सीखने की जरूरत नहीं, बाबा को चढ़ाने वाला दूध पर केंद्र सरकार के टैक्स लगा दिया गया। भारतीय जनता पार्टी धर्म का इस्तेमाल कर राजनित करने वाली पार्टी है। समाजवादी पार्टी आने वाले समय में रामपूर व आज़मगढ़ सीट दोबारा फिर से जीतेगी।