सुलतानपुर में फसल को अवारा जानवरों से बचाने के लिए खेत में लगाए गए तार में अचानक हाई वोल्टज विजली करंट प्रवाहित हो जाने से चपेट में आकर एक किशोरी समेत तीन लोग झुलस गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में किशोरी समेम दो लोगों ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
तमरसेपुर गांव निवासी राम अनुज तिवारी पुत्र शिव प्रसाद तिवारी (55) घर से सुबह में अपना खेत देखने निकले थे,खेत में पैर रखे ही थे, तभी खेत में फसल को जानवरो से बचाव के लिए लगाए गए झटका तार से उतरे हाई वोल्टेज करंट ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। उसी समय खेत की तरफ से जा रही बालिका मुस्कान पुत्री विजय गौतम (17)निवासी ग्राम कसईपुर थाना चांदा ने राम अनुज तिवारी को तड़पता देख उन्हें बचाने के लिए खींचने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। इस बीच अचानक पहुंचे तमरसेपुर के राम अवतार तिवारी ने दोनों को तड़पता देख हल्ला गुहार मचाया और खुद छुड़ाने का प्रयास किया, वह भी कारंट की चपेट में आकर झुलस गए।
शोर होने पर पहुंचे गांव के लोगों ने किसी तरह उन्हें करंट से छुड़ाकर झुलस गए तीनों लोगों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया। जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही राम अनुज तिवारी व बालिका मुस्कान गौतम की मौत हो गई। इस घटना से गांव सहित क्षेत्र में मातम छाया है । करंट की चपेट में आकर तीसरे झुलसे व्यक्ति राम अवतार तिवारी फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे है। उनका इलाज जारी है।
पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे
चांदा थाना क्षेत्र के तमेरसेपुर गांव में बिजली करंट के चपेट में आकर तीन लोगों के झुलसने,उसमें से दो की मौत की सूचना मिलने पर मृद़ुल मयंक पांडेय सब इस्पेक्टर, बिजली विभाग के लाइनमैन बबलू रजक घटना स्थल पर पहुंचे। मौके से बिजली का तार हटवाया और घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की। कहा जाता है कि झटका मशीन बैटरी से संचालित होती है, उससे तार से करंट लगने से जान जाने का खतरा नहीं होता है। मगर कुछ लोग रात में पशुओं से खेत को बचाने के लिए सीधे तार को बिजली के करंट से जोड़ देते है। ऐसे में करंट से जान जाने का खतरा होता है। बिजली विभाग के अवर अभियंता रंजीत वर्मा ने बताया कि मौके पर जांच टीम भेजी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटना की चपेट में आए परिवार के लोगों को थाना पर ले गई है।