मध्य प्रदेश में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तबाही का सिलसिला जारी है। अब रीवा में कई जगह बिजली गिरने से 24 घंटों के अंदर 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पनवार थाना क्षेत्र में तीन लोगों की चंद मिनट के अंतराल में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। गुढ़ में दो लोग काल के गाल में समा गए। स्कूल, खेत से लेकर मंदिर तक पर बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं।
मऊगंज के स्कूल परिसर में गिरी बिजली
मंगलवार की दोपहर मऊगंज के शासकीय विद्यालय में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चे घायल हो गए। मऊगंज स्थित हायर सेकंडरी विद्यालय में बच्चे परिसर में पानी पीने गए थे उसी समय बारिश होने लगी तभी आकाशीय बिजली गिरी जिससे दोनों चपेट में आ गए। तत्काल घायलों को अस्पताल लाया गया। बच्चों में शांतनु पाण्डेय उधौपूर्वा और मोहन सोंधिया वार्ड क्रमांक 6 शामिल है।
खेत में काम करते हुए गईं जानें
पनवार थाने के खाझा गांव निवासी लाल बहादुर कोल धान की रोपाई कर रहे थे। तभी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। पनवार थाने के छतैनी गांव निवासी प्रेमलाल कोल पत्थर तोड़ रहा था और वहां आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। पनवार थाने के देवरी गांव निवासी एगसिया कोल खेत में काम कर रही थीं, आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। शाहपुर थाने के खैरागढ़ गांव निवासी ददई प्रसाद यादव पेड़ के नीचे खड़े थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उसकी मौत हो गई। गुढ़ थाने के बांधी गांव निवासी गोरेलाल कोल घर के समीप ही हादसे का शिकार हुए थे। गुढ़ थाने के ही दुआरी गांव निवासी सत्यवती विश्वकर्मा घर के समीप काम करते समय हादसे का शिकार हुई थी।
मंदिर के पास बिजली गिरने से श्रद्धालु की मौत
मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने से जल चढ़ाने आए दो लोग उसकी चपेट में आ गए थे। चित्रकूट के रहने वाले गणेश द्विवेदी और जनेह के घटेहा निवासी सत्यप्रकाश द्विवेदी मंगलवार को अतरैला थाने के लोकेश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाने आए थे। यहां मंदिर पहाड़ के ऊपर स्थित है जहां सुबह वे पूजापाठ कर रहे थे। उसी दौरान मंदिर के गुंबद में आकाशीय बिजली गिरी इससे दोनों लोग उसकी चपेट में आ गए। इस दौरान गणेश प्रसाद द्विवेदी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथी घायल हो गए।