पहाड़ों पर बारिश आफत बनकर बरस रही है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के सोलंग से मनाली को जोड़ने वाला लकड़ी का एक पुल सोमवार को शहर में बादल फटने के कारण आई अचानक आई बाढ़ में बह गया। मनाली में पलचन सेरी नाले के ऊपर बादल फट गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादल फटने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन प्रशासन ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
अधिकारियों ने लोगों से उफनती नदी से दूर रहने को कहा है। बादल फटने से ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। इस बीच, ब्यास नदी के किनारे स्थित कई घरों में पानी घुस गया है। बादल फटने से लोग रातभर सो नहीं पाए। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा।