हौज खास गांव स्थित एक बार में छापा मारने पहुंचे दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम को बार के कर्मचारियों ने जमकर पीटा। आरोपियों ने न केवल पुलिस कर्मियों की पिटाई की बल्कि उन्हें धक्के मारकर बार से बाहर भागा दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। सब इंस्पेक्टर के बयान पर सफदरजंग थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बार के मालिक सहित सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 जुलाई की देर रात 1 बजे स्पेशल स्टाफ की टीम हौजखास गांव स्थित कई बार में छापेमारी के लिए गई थी।
पुलिस बार को बंद करवाने के बाद डाउन टाउन बार पहुंची। जहां 20 से ज्यादा लोग डांस कर रहे थे और शराब पी रहे थे। पुलिस टीम ने वहां मौजूद स्टाफ से बार के मालिक के बारे में पूछा तो रविंद्र नाम का शख्स उनके पास आया। पुलिसकर्मी ने रविंद्र से बार से संबंधित दस्तावेज मांगे। लेकिन रविंद्र ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी शुरू कर दी। वहां मौजूद बार का स्टाफ आया और उन्होंने पुलिसकर्मियों को घेर लिया।
रविंद्र, देवेंद्र, शाहरूख, भोला, मनुदेव, अनुज, विष्णु, लक्की, रणजीत और मनदीप ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने मिलकर पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा और उन्हें बार से बाहर निकाल दिया। बार से बाहर आने के बाद पुलिसकर्मियों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने एसआई अर्जुन के बयान पर केस दर्ज कर सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।