दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर राजस्थान आ रहे 5 कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार कांवड़िए घायल हो गए। घायलों को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार तड़के हुआ।
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही राजस्थान सीमा में कांवड़ियों ने प्रवेश किया, उसी दौरान तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। कांवड़ियों को टक्कर लगने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस फिलहाल कांवड़ियों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी है।
तेज गति के कारण हो रहे हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ओवर स्पीड के कारण रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन और विभाग किसी तरह का ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि सभी राज्य सरकारों ने दिशा निर्देश दिए हुए हैं जैसे ही दूर से कांवड़िए दिखाई दें तो वाहनों की स्पीड धीमी करें और आराम से कांवड़ियों को निकलने दें। लेकिन जिस तरह राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर सड़क हादसा हुआ है, उससे एक बात साफ हो गई है कि सरकारी निर्देश एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिए जाते हैं।