दिल्ली में धीरे-धीरे कांवड़ियों की आवाजाही बढ़नी शुरू हो गई है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने निर्धारित मार्गों पर लोगों को संभलकर चलने की सलाह दी है। वहीं, गुरुवार से आगरा कैनाल रोड पर कालिंदी कुंज से मीठापुर और मीठापुर से फरीदाबाद के बीच के मार्ग को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों को अपनाने की सलाह दी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कुल नौ प्रमुख मार्गों को कावंड़ियों के लिए निर्धारित किया गया है। इनकी एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई है। चूंकि, 26 जुलाई को जल चढ़ाया जाएगा, इसलिए धीरे-धीरे कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि निर्धारित मार्गों पर ट्रैफिक बढ़ने से जाम लगने लगा है।
वाहन चलाने में सावधानी बरतें
डीसीपी डॉ. जी रामगोपाल नाइक ने कहा कि ये रास्ते दिल्ली-एनसीआर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग हैं, इसलिए व्यस्त समय में इनपर भीषण जाम लग सकता है। लोग समय का ध्यान रखते हुए इनका इस्तेमाल करें। साथ ही वाहन चलाने में भी सावधानी बरतें, ताकि कांवड़ियों को नुकसान न हो। कांवड़ यात्रियों को भी निर्धारित लेन में चलने के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। अन्य ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर संभव हो तो वैकल्पिक मार्गों या फिर मेट्रो का इस्तेमाल बेहतर विकल्प है। साथ ही 1925 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को विशेष तौर पर इन मार्गों पर तैनात किया गया है।
शिविर की हो रही निगरानी
रानी झांसी मार्ग पर फिल्मिस्तान स्टूडियो से सटे कांवड़ शिविर पूरी तरह से तैयार दिखे। कांवड़ शिविर में शुक्रवार को लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। इस शिविर की सुरक्षा व्यवस्था सीधे सदर बाजार थाना एसएचओ केएल यादव की निगरानी में है। शिविर संचालक ने बताया कि दिन में कांवड़ यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, लेकिन रात में गर्मी न होने की वजह से वे यात्रा पर निकल जाते हैं। वहीं, शिविर की वजह से एक लेन को कांवड़ यात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है।
कांवड़ियों के लिए ये मार्ग निर्धारित
1. अप्सरा बॉर्डर-शाहदरा फ्लाईओवर-सीलमपुर टी प्वाइंट-आईएसबीटी फ्लाईओवर-बुलवर्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड-धौला कुआं एनएच 8 और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से बाहर निकलेंगे।
2. भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-लोनी फ्लाईओवर-गोकुलपुरी टी प्वॉइंट-66 फुटा रोड-सीलमपुर टी प्वाइंट एनएच 1 और आगे नए करावल ब्रिज की ओर।
3. भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड -वजीराबाद ब्रिज-आउटर रिंग रोड-मुकरबा चौक एनएच-1 और सिंघू बॉर्डर या मधुबन चौक-पीरागढ़ी से बाहर निकलेंगे और हरियाणा के लिए टिकरी बॉर्डर से बाहर निकलेंगे।
4. महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर-56, गाजीपुर बॉर्डर एनएच-24-रिंग रोड-मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से बाहर निकलेंगे।
5. कालिंदी कुंज-मथुरा रोड-बदरपुर बॉर्डर।
6. कालिंदी कुंज-मथुरा रोड-मोदी मिल-मां आनंद माई मार्ग-एमबी रोड।
7. जखीरा से नजफगढ़ तक
8. वंदे मातरम मार्ग एवं अपर रिज मार्ग नई दिल्ली
9. न्यू रोहतक रोड से टिकरी बॉर्डर तक।
यहां ले सकते हैं जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल @Delhi Traffic Police, व्हाट्सएप नंबर : 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 पर इस संबंध में नियमित अपडेट उपलब्ध हैं। अगर कहीं जाम आदि की सूचना या पूछताछ करना चाहते हैं तो इनपर संपर्क कर सकते हैं।