कनाडा में नौकरी और अच्छी तनख्वाह के सपने दिखाकर राजस्थान के भीलवाड़ा, राजसमंद एवं चित्तौड़गढ़ जिले तथा मध्य प्रदेश के 27 युवकों से करीब 22 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले का आरोपी एंबेसी में मेडिकल टेस्ट कराने के नाम पर युवकों को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में छोड़कर फरार हो गया। ठगी के शिकार पीड़ित युवक मंगलवार को भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और इस बारे में शिकायत की।
पीड़ितों ने शिकायत में बताया कि वे करीब 10 महीने पहले होटल लैंडमार्क में खुद को एमडी बताने वाले श्याम सिंह (44) निवासी गुरुनानक कॉलोनी, बीर बहादुरगढ़, पटियाला, पंजाब हाल गणेश मंदिर के पास, सुखवाल सदन भीलवाड़ा के संपर्क में आए थे। उसने कुछ युवकों को नौकरी लगाने की बात कहते हुए कनाडा में डेढ़ लाख रुपये महीने की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। करीब 14 लोगों को इसके लिए तैयार कर उनसे 80-80 हजार रुपये ले लिए। आरोपी ने सभी के पासपोर्ट बनवा दिए और तीन महीने बाद पासपोर्ट की पीसीसी भी करवा दी। इसके बाद आरोपी ने कहा कि तीन महीने बाद वह उन्हें विदेश भेज देगा लेकिन उससे पहले दिल्ली में स्थित एंबेसी में मेडिकल कराना होगा।
दिल्ली के बंगला साहेब गुरुद्वारा में पीड़ितों को छोड़ा
मेडिकल कराने के नाम पर आरोपी ने बीते 16 जून को इन युवकों को दिल्ली बुलाया जहां उन्हें बंगला साहेब गुरुद्वारे में ले गया। वहां उसने कहा कि आज शनिवार है इसलिए सोमवार को मेडिकल हो पाएगा। ऐसा कहकर उसने सभी युवकों से मेडिकल के नाम पर एक-एक हजार रुपये और ले लिए। इसके बाद आरोपी दिल्ली में रहने वाली अपनी बहन के घर जाने का बहाना बनाकर निकल गया और वापस नहीं आया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़त युवकों ने इसके बाद भीलवाड़ा आकर इस बारे में लैंडमार्क होटल में उसके बारे में पता किया। जहां से उन्हें बताया गया कि वह छह दिन की छुट्टी लेकर गया था और वापस नहीं लौटा। इसके बाद युवकों को ठगी का अहसास हुआ और प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट देने के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से इस बारे में शिकायत की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।