समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि दूध-दही समेत कई चीजों पर सरकार ने जीएसटी लगा दी। कृष्णा जन्माष्टमी के ठीक एक महीने दूध, दही और छाछ पर जीएसटी लगाकर कृष्ण भक्तों को चोट दी गई है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि क्या अब क्या दूध दही से मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?
अखिलेश यादव ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट किया। अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपा सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी…, दूध… दूधो नहाओ…, दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने दूध, दही और छाछ समेत जरूरी सामानों पर इसी जुलाई से जीएसटी लगा दिया है। ऐसे में इन वस्तुओं की कीमत बढ़ गई। दूध-दही और छाछ की कीमतों में पांच से दस प्रतिशत का इजाफा हुआ है।