साल-1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश भर में हुए सिख दंगों की जांच चल रही है। इसी के साथ इतने वर्षों बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला चल पड़ा है। एसआईटी ने इस मामले में कानपुर से पांच और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही के साथ ही गिरफ्तार होने वाले आरोपितों की संख्या 29 पहुंच गई है।
किदवई नगर तीन सिखों रक्षपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह और सतवीर सिंह की हत्या कर लूटपाट की गई थी। मंगलवार देर रात एसआईटी टीम ने झांसी किदवई नगर और गुजैनी इलाके में छापेमारी कर पांच को गिरफ्तार किया।
कौन पकड़े गए हैं –
अकबरपुर निवासी श्रीराम उर्फ बग्गड़ (65 वर्ष)
यू ब्लॉक निराला नगर मुस्तकीन (उम्र 70 वर्ष)
अनिल कुमार पांडेय (उम्र 61 वर्ष) , जूही लाल कॉलोनी निवासी
अब्दुल वाहिद (61 वर्ष)
इरशाद ( उम्र 60 वर्ष)