मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। घटना में एक पैसेंजर गाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस घटना में कोई घायल नही हुआ है। अब रेलवे टीम पटरी से उतरे डिब्बों को पुनः पटरी पर सेट करने का कार्य कर रही है। फिलहाल हादसे के पीछे के कारणों का पता नही चल पाया है।
कब हुआ हादसा
शुक्रवार शाम को इंदौर से चलकर उदयपुर जाने वाले गाड़ी संख्या 19329 वीरभूमि एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर आकर रूकी थी। यहां रन राउंड यानी गाड़ी का इंजन बदला जाना था। इसी प्रक्रिया के दौरान ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक घटना में ट्रेन का पिछला डिब्बा SLR यानी लगेज कोच और डी 1 कोच पटरी से उतर गए । इन दोनो कोच में यात्री सवार थे। लेकिन गनीमत रही की किसी यात्री को चोट नहीं आई। ट्रेन की रफ्तार बेहद कम थी। इसलिए बड़ा हादसा होते हुए टल गया।
मौके पर पहुंची आरपीएफ और रेल्वे कर्मचारी
रतलाम स्टेशन पर भक्तान की बावड़ी आउटर पर हुई इस घटना की खबर जैसे ही रेल्वे कर्मियो को लगी तो तत्काल आरपीएफ और रेल्वे कर्मचारियो की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान कुछ यात्रियों ने पटरी से उतरे कोच से कूदकर जान बचाई तो वही कुछ यात्रियों को आरपीएफ की मदद से कोच से उतारा गया।