दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अलीपुर इलाके में एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए एक जूनियर इंजीनियर और एक असिस्टेंट इंजीनियर को भी सस्पेंड कर दिया है।
बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी और नौ घायल हो गए, जिनका अभी इलाज चल रहा है।
एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। एक एक जूनियर इंजीनियर और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है।
उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त के आदेश पर इस मामले में शुक्रवार को जांच का आदेश दिया गया था। उन्होंने कहा कि बकोली गांव में दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गंभीर संज्ञान लेने के बाद कार्रवाई शुरू की गई है।
एडिशनल डीसीपी, (बाहरी उत्तर) राजा बांठिया ने कहा कि अलीपुर में दीवार गिरने की घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 288, 304, 337 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।