मुंबई पुलिस के अनुसार मुंबई में एक महिला को धोखा देने और खुद को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी के रूप में पेश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वैवाहिक वेबसाइटों पर एक नकली प्रोफ़ाइल में अभिजीत परमेश्वर गढ़वे के रूप में पहचाने गए आरोपी खुद को एक आईपीएस अधिकारी के रूप में पेश करता था। वह यह भी दावा करता था कि उसके पिता एक रिटायर सेना अधिकारी थे।
आरोपी द्वारा ठगी गई महिला की शिकायत पर साकीनाका पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बुधवार को घाटकोपर की एक इमारत से आरोपी को गिरफ्तार किया।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने अपना परिचय आईपीएस अधिकारी के तौर पर दिया था और उसे मुंबई एयरपोर्ट पर एक कंपनी में नौकरी देने का वादा किया था। आरोपी ने महिला से एक आईडी और ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए 70,000 रुपये ले लिए। जब लड़की ने कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया तो उसने पाया कि आईडी और पत्र फर्जी थे।
मामले में आगे की जांच की जा रही है।