राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रुपये की कीमत में लगातार आ रही गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- यूपीए सरकार के समय 1 डाॅलर की कीमत 60 रुपये होने पर सवाल पूछने वाले आज कहां चले गए। रुपये की कीमत में रिकाॅर्ड गिरावट के बाद 1 डालर की कीमत पहली बार 80 रुपये पार हो गई है। यह भारत की अर्थव्यस्था के लिए चिंताजनक स्थिति है। यह दिखाता है कि मोदी सरकार के पास अर्थव्यवस्था को लेकर को कार्ययोजना नहीं है।
गहलोत बोले- महंगाई बढ़ेगी
सीएम गहलोत ने कहा कि रुपये की कीमत में गिरावट से आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ेगी। विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घटेगा। कमजोर होते रुपये से देश की साख भी कम होगी। यूपीए सरकार के समय 1 डाॅलर की कीमत 60 रुपये होने पर सवाल पूछने वाले आज कहां चले गए?। सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।
मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया
उल्लेखनीय है कि सीएम अशोक गहलोत मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। मोदी सरकार की नीतियों के कटु आलोचक सीएम गहलोत ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यस्था को चौपट कर दिया। मोदी सरकार के पास कोई कार्ययोजना नहीं है। मनमोहन सिंह के समय देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही थी। लेकिन मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है।