उदयपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां सूरजपोल थाना क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मियों ने एक युवक को घर से निकालकर बुरी तरह से पिटाई की। युवक पर लात-घूंसे बरसाए गए और डंडे से पीटा गया। आरोप था कि युवक ने एक पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज की है। घटना रविवार की है, लेकिन वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। इसके बाद एसपी विकास शर्मा ने कार्रवाई करते हुए कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना गायरियावास निवासी पुष्कर (23) के साथ हुई। पुलिस वाले उसे अर्धनग्न हालत में घसीटकर बाहर आए और बुरी तरह से पिटाई की। बताया जा रहा है कि रविवार शाम चार बजे पुष्कर कॉलोनी में खड़ा था, तभी कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने उसे जाने को कहा। दोनों के बीच गाली-गलौज की नौबत आ गई।
कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने सूरजपोल थाने से जाब्ता बुला लिया। डर के मारे पीड़ित पास में ही अपने दोस्त हर्षित के मकान में घुस गया। बाद में करीब 7 से 8 पुलिसकर्मियों ने उसे अर्धनग्न अवस्था मे घर से बाहर निकाला और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद युवक को हिरण मगरी थाने में ले जाकर बंद कर दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे हिरण मगरी थाने में ले जाया गया। जहां ओमप्रकाश के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने थर्ड डिग्री करते हुए उसे नंगा किया। उल्टा लटकाकर पिटाई की। पुलिस की पिटाई के बाद उसके शरीर पर कई घाव के निशान भी हैं। युवक को करीब 24 घंटे बाद थाने से छोड़ा गया। बाद में पीड़ित पुष्कर और उसके परिवार वालों ने एसपी विकास शर्मा से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की।