मैक्सिको से नस्लीय हिंसा का एक ही बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल के बच्चे को उसी के सहपाठियों ने आग के हवाले कर दिया। फिलहाल, इस सप्ताह बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन खबर है कि हादसे में वह बुरी तरह जल गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र के परिवार ने टीचर पर भी परेशान करने के आरोप लगाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युआन जामोरानो नाम के छात्र पर दो छात्रों ने हमला किया था। उन्होंने जामोरानो की सीट पर शराब डाली थी। पीड़ित छात्र के परिवार के अनुसार, 14 वर्षीय को अहसास हुआ कि उसका ट्राउजर भीग गया है और वह खड़ा हुआ, तो एक छात्र ने आग लगा दी। कहा जा रहा है कि जामोरानो अपनी स्वदेशी भाषा बोल रहे थे, जिसके चलते उनपर यह हमला हुआ।
इसके अलावा परिवार को वकीलों के अनुसार, ओटोमी से संबंध होने के चलते छात्र को पहले भी परेशआन किया जाता रहा है। वकीलों ने कथित हमलावरों और स्कूल अथॉरिटीज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, ओटोमी एक समूह है, जिसकी लैटिन अमेरिकी देश में आबादी अनुमानित तौर पर 3 लाख 50 हजार है।
वकील एर्नेस्टो फ्रैंको का कहना है कि ओटोमी जामोरानो की मातृभाषा है, ‘लेकिन वह इसे ज्यादा बोलना पसंद नहीं करते थे, क्योंकि यह उनके मजाक, उत्पीड़न का कारण बनती है।’ परिवार ने आरोप लगाए हैं कि टीचर ने भी छात्र का उत्पीड़न किया था।