दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 400 नए मामले सामने आए। वहीं, 381 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1960 रह गई है। हफ्ते भर पहले इनकी संख्या 2507 थी। यानी 21 फीसदी तक की कमी आई है।
8 हजार से अधिक जांच
दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 8548 टेस्ट हुए जिसमें 2.92 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में अबतक 1941415 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इनमें से 1913170 मरीज ठीक हो गए, जबकि 26285 कोरोना मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.35 फीसदी है।
होम आइसोलेशन में 14 सौ से अधिक मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में सक्रिय मरीज 1960 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 1457 और अस्पतालों में 119 मरीज भर्ती हैं।
किस अस्पताल में कितने संक्रमित
सफदरजंग- 10
लोकनायक- 09
एम्स- 08
जीटीबी- 07
लेडी हार्डिंग- 03