Udaipur Murder Case: उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर सियासत जारी है। अब शहर विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस मामले में घेरा है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री उस शख्स का नाम उजागर करें जिसने कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी को छुड़ाने की सिफारिश की थी। ऐसी मानसिकता के लोग सामने आने चाहिए जो भले ही किसी भी पार्टी के हों। उन्होंने दावा किया है कि अगर जांच करवाएंगे तो मुख्यमंत्री के ये आरोप पूरी तरह से मिथ्या साबित होंगे।
कटारिया ने कहा कि किसी आरोपी का मेरे साथ फोटो होने से मैं अपराधी तो नहीं हो गया। मैं बोल चुका हूं कि सार्वजनिक जीवन में कोई भी हमारे साथ आकर खड़ा होकर फोटो खिंचवा ले। ये मेरे हाथ में तो नहीं है। फिर भी मुख्यमंत्री को लगता है कि मैं दोषी हूं तो मामला दर्ज कर जांच करवा लें। मेरी कोई भूमिका हो तो जो भी सजा होगी मैं भुगतने को तैयार हूं।
आपको बता दें कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया था कि भाजपा के लोगों ने कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों को छुड़वाने के लिए सिफारिश की थी। गत 28 जून को कन्हैयालाल की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद ने हत्या का वीडियो भी वायरल किया था।
इस हत्याकांड के बाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच चल रही है। रियाज और गौस इस मामले के मुख्य आरोपी बताए गए हैं। इन दोनों के अलावा कई अन्य आरोपियों से भी एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है। इस घटना की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है। साथ ही आरोपियों के विदेशी कनेक्शन को लेकर भी गहन पड़ताल चल रही है।