दिल्ली के नजफगढ़ नाले में मछली पकड़ने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के समय एक मृतक के पिता मौके पर मौजूद थे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते वह बेटे को बचा नहीं सके। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची नजफगढ़ थाना पुलिस ने नाले से दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं। दोनों युवक नाले में ट्यूब की मदद से उतरे थे, हादसा ट्यूब पलटने के चलते हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि मृतक 28 वर्षीय आमिर खान और 27 वर्षीय गोपाल अपने-अपने परिवारों के साथ इंदिरा कैम्प नम्बर 4 विकासपुरी इलाके में रहते थे। आमिर के पिता नाईम दोनों को साथ लेकर शिकारपुर गांव के पास नजफगढ़ नाले में मछली पकड़ने पहुंचे थे। दोनों ट्यूब की मदद से नाले में उतरकर मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान मछली पकड़ने के दौरान ट्यूब पलट गई और दोनों युवक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। नाईम ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहा, जिसके चलते दोनों डूब गए।
इसके बाद नाईम ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व दमकलकर्मी पहुंचे। साथ ही दक्षिण-पश्चिम जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग का भी दल पहुंच गया। दमकल कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से नाले से दोनों शव बरामद कर लिए और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज
मछली होने की सूचना के बाद पहुंचे थे
पुलिस सूत्रो ने बताया कि नाईम ने पूछताछ में बताया कि उसने पिछले दिनों नाले में बड़ी संख्या में मछली मौजूद होने की बात सुनी थी। इसके बाद उसने मछली पकड़ने की योजना बनाई और अपने बेटे और उसके दोस्त के साथ मिलकर मछली पकड़ने के लिए पहुंच गया। जहां यह हादसा हो गया।
नजफगढ़ नाले में बड़ी संख्या में मरी थी मछलियां
कुछ दिनों पूर्व ही नजफगढ़ नाले में बड़ी संख्या में मछलियों के मारे जाने की खबर आई थी। यह खबर जब आसपास के इलाके में पहुंची तब कुछ लोगों ने यहां से मछलियां निकालकर बाजार में भी बेचना शुरू कर दिया था, लेकिन बाद में प्रशासन सतर्क हुआ और लोगों को मछलियां निकालने से रोकना शुरू किया। नाले के किनारे स्थित ग्रामीणों ने इस बाबत सतर्कता दिखाई और लोगों को यहां से मछलियां निकालने से रोकने लगे। आशंका है कि बड़ी मात्रा में मछलियां निकालने के इरादे से ही दोनों यहां आए थे।
मृतकों पर दर्ज है आपराधिक केस
बताया जा रहा है कि दोनों मृतक मई 2021 में पैरोल पर जेल से बाहर आए थे। इन दोनों पर विकासपुरी थाने में हत्या का मामला दर्ज था।