देश-विदेश के लग्जरी होटल में हॉलीडे पैकेज के नाम पर सस्ते में रुकवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को विभूतिखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें चार युवतियां भी शामिल हैं। आरोपित विभूतिखण्ड स्थित समिट बिल्डिंग में रेडिसन होटल एण्ड रिसॉर्ट टूर एण्ड ट्रेवल्स कंपनी के नाम से ठगी का गिरोह चला रहे थे। आरोपितों के कब्जे से लैपटॉप, 10 हजार नगदी, बैंक चेकबुक आदि कागजात बरामद हुए हैं।
इंस्पेक्टर विभूतिखण्ड डॉ़ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को समिट बिल्डिंग में छापेमारी कर कंपनी के संचालक प्रयागराज गोसाइन टोला जीरो रोड के नितिन अलेक्जेंडर, राजस्थान जयपुर नेहरूनगर के रितेश शर्मा, मुरादाबाद सिविल लाइन की पिंकी ठाकुर, ईशन पण्डित, दिल्ली के संत नगर ईस्ट ऑफ कैलाश की माधुरी गुप्ता व दिल्ली के बुराडी कौसिक इंक्लेव की सोनम कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई विभूतिखण्ड निवासी अमित कुमार अग्रवाल व सीतापुर के लक्ष्मीनगर निवासी पूनम भारद्वाज की शिकायत पर की गई । पुलिस के मुताबिक बीते माह ही आरोपितों ने ठगी का पेशा शुरू किया था। आरोपित देश भर के होटलों में ग्राहकों को तीन दिन व तीन रात ठहरने व खाने का ऑफर देते थे। बुकिंग का रुपया एडवांस में ले लेते थे पर किसी होटल में बुकिंग नहीं कराते थे।
60 सैलरी का लालच देकर रखे थे टेलीकॉलर
पुलिस के मुताबिक नितिन अलेक्जेंडर टूर एण्ड ट्रेवल्स कंपनी का संचालक है। मुरादाबाद व दिल्ली के चार युवतियों को टेली कॉलर के रूप में अच्छे पैकेज का लालच देकर कॉल सेंटर पर रखा था। टेली कारण लोगों को फोन कर अपनी बातों में लुभाकर जाल में फंसाती थी। ग्राहकों से देश भर के अच्छे होटलों में सस्ते में ठहरने का झांसा देकर ऑनलाइन ही आईडी मंगाकर एडवांस में खाते में रुपये ट्रांसफर करवा लेती थीं। बुकिंग के रुपये मिलने के गाद ग्राहक का नंबर ब्लॉक कर देती थीं। ग्राहकों को फंसाने के बदले में टेलीकॉलरों को 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती थी।