गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-10 में एक वकील ने कथित तौर पर पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिवार के लोग पैतृक गांव गए हुए थे। रविवार सुबह साढ़े 10 बजे वापस लौटने पर घटना का पता चला। सूचना मिलने पर कविनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
राजनगर सेक्टर-10 निवासी राकेश त्यागी पेशे से किसान हैं। शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ पैतृक गांव सौंदा गए हुए थे। घर पर उनका इकलौता बेटा आशीष त्यागी (27) मौजूद था। आशीष त्यागी राजनगर कचहरी में वकालत करता था। रविवार को आशीष ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुबह साढ़े 10 बजे माता-पिता वापस लौटे तो उन्हें घटना का पता चला।
सीओ कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ ही परिजनों से पूछताछ में भी आत्महत्या की कोई वजह स्पष्ट नहीं हुई है। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। आत्महत्या की वजह पता करने के लिए मृतक का मोबाइल खंगाला जा रहा है।