दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन स्थित बड़खल मोड़ स्टेशन पर शुक्रवार को एक महिला यात्री के उतर जाने से ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हो गईं। दिल्ली मेट्रो की यह लाइन कश्मीरी गेट को हरियाणा के बल्लभगढ़ से जोड़ती है। सेवाएं बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, महिला ने पूछताछ में दावा किया है कि वह चक्कर आने से गिर पड़ी थी।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर के पद कार्यरत है। उन्होंने डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था। वह काफी समय से तनाव में चल रही हैं। वह शुक्रवार को दिल्ली की ओर जाने के लिए बड़खल मेट्रो स्टेशन पहुंची थी। तनाव के चलते उन्हें चक्कर आ गया और वह स्टेशन पर मेट्रो ट्रैक पर गिर गई। मेट्रो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर ने बताया कि महिला के पति और भाई से भी पूछताछ की गई है। फिलहाल महिला को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
ट्वीट कर जानकारी दी
दिल्ली मेट्रो ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। डीएमआरसी ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट किया कि बड़खल मोड़ पर एक यात्री के पटरी पर उतरने के कारण बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तक सेवाओं में देरी हो रही है। वहीं, अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।
प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए गए हैं
ट्रैक पर कूदकर जान देने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मेट्रो फेज तीन से सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) लगाने की शुरुआत की गई थी। फेज तीन के दोनों काॅिरडोर पिंक लाइन और मजेंटा लाइन पर पहले ही दिन से पीएसडी लगाए गए हैं।
तीन माह में हुई दो आत्महत्याएं
4 जुलाई 2022:- जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर 50 वर्षीय महिला ने कूद कर आत्महत्या की।
3 मई 2022:- उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन पर कूद कर 35 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की।
फेज एक और दो के पांच स्टेशनों पर पीएसडी
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो ट्रैक पर कूदकर जान देने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मेट्रो फेज तीन से सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) लगाने की शुरूआत कर दी गई थी। फेज तीन के दोनों कॉरीडोर पिंक लाइन (शिव विहार से मजलिक पार्क) व मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से बॉटेनिकल गार्डन) पर पहले ही दिन से पीएसडी लगाएं गए है। दोनों कॉरीडोर पर कुल 58 मेट्रो स्टेशन है जिसपर पीएसडी लगा है।
वहीं इससे पहले बने मेट्रो फेज एक व दो के किसी स्टेशन पर पीएसडी डोर नहीं लगाया गया था, लेकिन सुसाइड के बढ़ते केस के बाद येलो लाइन के पांच मेट्रो स्टेशन पर पीएसडी बाद में लगाया गया है। इसमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, राजीव चौक, पटेल चौक व केंद्रीय सचिवालय पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाएं गए हैं।
मेट्रो के मतुाबिक मेट्रो फेज चार में पहले दिन से सभी प्लेटफॉर्म पर पीएसडी लगाएं गए है। बाकी कॉरीडोर वर्तमान में पीएसडी लगाने की कोई योजना नहीं है। लेकिन सुसाइड की घटना रोकने के लिए प्लेटफॉर्म पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाती है। इसके अलावा सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाती है। अगर किसी का व्यवहार संदिग्ध लगता है तो उसे पकड़ने या बचाने की कोशिश होती है।