राजधानी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में शुक्रवार रात दिल्ली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक 23 वर्षीय बदमाश की मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक की पहचान दिल्ली के करतार नगर निवासी आकाश उर्फ इलू के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उत्तर-पूर्व संजय सेन ने कहा कि दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में आकाश नाम का एक अपराधी मारा गया और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
आठ जुलाई को स्नैचिंग की शिकायत के बाद पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में यमुना खादर इलाके की ओर बढ़ी और जंगल की गहराई में पहुंची, जहां उन्होंने सात-आठ संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूद देखा।
पुलिस कर्मियों ने अपनी पहचान बताते हुए उन्हें बाहर आने को कहा, लेकिन अचानक उन्होंने पुलिस टीम पर दो गोलियां चला दीं। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह खुद को बचाया और फिर से आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने उसे अनसुना कर दिया और फिर से पुलिस टीम पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश के दौरान एक बदमाश को गोली लगने से वह नीचे गिर गया और अन्य बदमाश भाग खड़े हुए।
लूट के सात आपराधिक मामलों में था संलिप्त
डीसीपी ने बताया कि घायल आकाश को इलाज के लिए पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना स्थल से एक पिस्टल व तीन खाली कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस द्वारा मृतक आकाश के आपराधिक इतिहास की जांच करने पर वह लूट के सात आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है। वह थाना न्यू उस्मानपुर का बीसी (बेड कैरेक्टर) था और उसे एक मामले में 6 जून 2022 को जमानत पर रिहा किया गया था। बाद में जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान यमुना खादर क्षेत्र से मृतक आकाश के तीन साथियों को भी पकड़ लिया गया।
इनकी पहचान विशाल उर्फ राहुल नेगी उर्फ चुन्नू, मोनू उर्फ चाइनीज और निखिल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से आठ मोबाइल फोन, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है। विशाल को लूट के छह आपराधिक मामलों में भी शामिल पाया गया है और अन्य के आपराधिक इतिहास का सत्यापन किया जा रहा है।
लड़कियों के कपड़े पहन फंसाते थे शिकार
पूछताछ में पता चला कि मोनू और निखिल सड़क पर आने-जाने वालों को रिझाने करने के लिए लड़कियों की तरह कपड़े पहनते थे। एक बार कोई भी व्यक्ति ऐसी लड़कियों के साथ आता था तो उसके साथी उसके रुपये और कीमती सामान लूट लेते थे।
इस मामले में धारा 186, 353, 332, 307 और 34 भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और शेष आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।