वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कर दिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन होंगे, जो वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। केएल राहुल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। इस तरह 7 महीने में भारत को सातवां कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिलने जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली ने साल 2022 की शुरुआत कप्तान के तौर पर टेस्ट सीरीज के साथ की थी, लेकिन उन्होंने जनवरी में ही कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद केएल राहुल वनडे टीम के कप्तान बने, क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल थे। हालांकि, रोहित शर्मा ने आगे कई सीरीजों में टीम के लिए कप्तानी की। ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बने, जबकि आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी करने उतरे, जबकि अब शिखर धवन वेस्टइंडीज में टीम के कप्तान होंगे।
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 17 जुलाई को समाप्त हो रहा है, जबकि वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा। इस बीच खिलाड़ियों को आराम देने की वजह से रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेल सकते हैं।
जनवरी 2022 से जुलाई 2022 तक भारत के कप्तान
जनवरी- विराट कोहली
जनवरी – केएल राहुल
फरवरी-मार्च – रोहित शर्मा
जून – ऋषभ पंत
जून – हार्दिक पांड्या
जुलाई – जसप्रीत बुमराह
जुलाई – शिखर धवन