राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस के अनुसार मृतक यूपी के कानपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कार और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत
पुलिस के अनुसार कोथून-मनोहरपुर हाईवे पर बापी गांव में एक कार और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। साथ ही गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दो लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया।
खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे
थाना प्रभारी अजित बडासरा ने बताया कि मृतक व्यक्ति यूपी के कानपुर के निवासी हैं। वे सीकर में खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बापी में सड़क दुर्घटना में स्विफ्ट डिजायर में बैठे 5 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पिकअप सवार दोनों लोग गंभीर घायल हो गए। पिकअप सवार अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।