राहुल गांधी को लेकर गलत तरीके से खबर प्रसारित करने की वजह से घिरे जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान नोएडा और छत्तीसगढ़ पुलिस में छीनाझपटी हुई। छत्तीसगढ़ पुलिस रोहित रंजन को गिरफ्तार करना चाहती थी।
मंगलवार सुबह डीपीएस इंदिरापुरम के पीछे स्थित नियो स्कॉटिश सोसाइटी में छत्तीसगढ़ पुलिस जी न्यूज के एंकर रोहित को गिरफ्तार करने पहुंची। सूचना पाकर नोएडा और गाजियाबाद की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहां जमकर हंगामा हुआ।
नोएडा पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। लोकल पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। रोहित रंजन ने भी ट्वीट किया, ”बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये कानूनन सही है।”
प्रबंधन ने नोएडा में दर्ज कराया केस
नोएडा पुलिस के मुताबिक, जी न्यूज़ के एंकर रोहित के खिलाफ सेक्टर 20 थाने में भी जी मीडिया प्रबंधन ने एक केस आईपीसी की धारा 505 में दर्ज कराया है। नोएडा पुलिस का दावा हैं कि इसी मामले में पूछताछ के लिए रोहित को हिरासत में लिया गया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दरअसल, पिछले दिनों एंकर ने अपने शो में राहुल गांधी की ओर से अपने कार्यालय में हुई तोड़फोड़ को लेकर दिए गए बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर दिखाया था। हालांकि, अगले दिन इसी शो में एंकर ने माफी मांग ली थी। लेकिन कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में रोहित के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं।