दिल्ली के पश्चिम विहार से एक दिल को झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कुत्ते के भौंकने पर शख्स इस कदर पागल हुआ कि उसने अपने पड़ोसियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उसने बेजुबान जानवर को भी नहीं बख्शा और उसकी भी पिटाई कर दी। परिवार के तीसरे सदस्य ने हमलावर को पकड़कर काबू किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि ऑरेंज शर्ट पहने हुए हमलावर कुत्ते का पीछा करके लोहे की रॉड से उसकी पिटाई कर रहा है। ये देखकर कुत्ते के मालिक वहां आते हैं और उसे ऐसा करने से मना करते हैं। लेकिन नाराज शख्स दरवाजे के बाहर खड़े महिला और पुरुष पर भी हमला कर देता है। बाद में कुत्ते का मालिक हमले से लड़खड़ाकर नीचे गिर पड़ता है। डरी महिला उन्हें और कुत्ते को चेक करके देखती है।
हरे रंग की शर्ट में परिवार का तीसरा सदस्य एक युवक हमलावर की ओर दौड़ा, उसे घूंसा मारा और दोनों के बीच मारपीट हो गई। जल्द ही, कुछ लोग मौके पर पहुंचे और लड़ाई को रोकने और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस दौरान परिवार के युवा सदस्य के माथे पर चोट के निशान आ गई। घायल परिवार के सदस्यों का इलाज चल रहा है।
कुत्ते के मालिक रक्षित ने पहले कहा था कि उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि रक्षित के बयान के आधार पर पश्चिम विहार पूर्वी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आगे कहा, ‘मामले की जांच जारी है और तथ्यों की जांच की जा रही है।’ इस घटना से दो दिन पहले पश्चिम विहार के विकास टॉवर में एक 40 वर्षीय बिल्डर की उसके कार्यालय के बाहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान दिल्ली के मीरा बाग निवासी अमित गोयल के रूप में हुई है।