गाजियाबाद के कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में हत्या करने के बाद महिला को जलाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। फील्ड यूनिट की टीम को मौके से बैग के जले हुए पार्ट्स मिले हैं। इससे यह माना जा रहा है कि महिला की हत्या के बाद शव को बैग में रखकर यहां लाया गया और फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतका के गले पर चोट के दो निशान मिले हैं, हालांकि, यह निशान किस चीज से किए गए हैं, इसे डॉक्टर स्पष्ट नहीं कर सके हैं।
कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार रात महिला की हत्या करने के बाद शिनाख्त मिटाने के लिए शव जला दिया गया था। अंदेशा है कि दुष्कर्म के बाद महिला को मौत के घाट उतारा गया और पहचान छिपाने के लिए जला दिया गया।
वहीं, पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव को कविनगर क्षेत्र में लाकर जलाया गया है। कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के पास बुधवार रात 11 बजे एक महिला का शव जली अवस्था में पड़ा मिला था। लोगों ने इसकी सूचना डायल-112 पर दी थी। पुलिस बूथ से चंद कदम दूर संगीन वारदात का पता लगते ही पुलिस में हड़कंप मच गया था। एसपी सिटी और सीओ कविनगर ने मौका-मुआयना कर घटना का जायजा लिया था।
आग लगाने में हुआ थिनर का इस्तेमाल
एसपी सिटी ने बताया कि मौके से बैग के जले हुए पार्ट्स मिले हैं। इससे प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर करने के बाद शव को बैग में रखकर कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में लाया गया और फिर आग लगाकर हत्यारे फरार हो गए। घटनास्थल के पास थिनर की खाली कैन मिली है, इससे जाहिर है कि थिनर डालकर ही महिला के शव को जलाया गया है।