Kanhaiya Lal Murder CCTV Footage: उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज किस तरह भागे और वहां पर क्या हालात थे, यह एक सीसीटीवी फुटेज से पहली बार सामने आया है। एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कन्हैया की हत्या के बाद बाजार में भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। हर कोई दहशत में यहां-वहां भागता दिख रहा है। वहीं, दुकानदार भी जल्दी-जल्दी समान समेटकर दुकान बंद करने लगता है।
उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में 28 जून को कन्हैयालाल की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से जिस समय रियाज और गौस ने कन्हैया की क्रूरता से हत्या की, बाजार में चीख-पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने को यहां-वहां भागने लगे। ईश्वर सिंह नाम का एक शख्स ही केवल कन्हैया की जान बचाने को आगे आया था।
पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में भागते हुए आरोपियों के साथ बाजार में मची भगदड़ और दहशत भी कैद हुई है। आरोपी यहां से भागकर एसके इंडस्ट्रीज पहुंचे थे और यहां पर कबूलनामे वाला वीडियो बनाकर बाइक से अजमेर की ओर भाग निकले थे। दोनों को उसी दिन उदयपुर से करीब 160 किलोमीटर दूर राजसमंद के भीम में गिरफ्तार कर लिया था।