गुरुग्राम में एक समुदाय विशेष के खिलाफ कथित तौर पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले नारे लगाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है। यह घटना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा उदयपुर में एक दर्जी की हत्या के विरोध में बुधवार को आयोजित एक रैली के दौरान हुई थी।
जानकारी के अनुसार, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में बुधवार 29 जून को गुरुग्राम शहर में रोष प्रदर्शन कर जेहादियों का पुतला जलाया गया था और उन्हें फांसी दिलाने की मांग को लेकर कमला नेहरू पार्क से शहर की सड़कों पर विरोध मार्च निकाला गया था। इस दौरान से एक विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी। जिसके वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इसे लेकर ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी। ऐसे में गुरुवार देर रात को गुरुग्राम पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम सिटी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 116, 153ए, 295ए, 34, 504 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
नारेबाजी को बताया गलत
सोशल मीडिया पर नारेबाजी की वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। लोगों ने विरोध प्रदर्शन में एक समुदाय के लोगों के खिलाफ की गई नारेबाजी को गलत बताया। इस मामले में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने वालों में फिल्म निर्माता सहित अन्य लोगों द्वारा प्रतिक्रियाएं दी गई थीं।
डीसीपी पश्चिम दीपक सहारन ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए सिटी थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करें, जिससे जिले में आपसी भाईचारे व कानून-व्यवस्था बिगड़े।