मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां अपने चरम पर है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जोर आजमाइश में लगी हुई हैं। ऐसे में प्रचार-प्रसार भी जोर-शोर से चल रहा है। प्रदेश में 6 जुलाई को 11 नगर निगम के पहले चरण में 133 निकायों में चुनाव होंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना में पहले चरण में चुनाव होने जा रहे हैं।
दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन वापसी की तारीख 22 जून थी। इस प्रक्रिया के पूरे होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रचार के लिए मैदान में उतर आए। पहले चरण में जहां चुनाव होने हैं वहां उनकी चुनावी सभाएं और रोड शो हो चुके हैं। सीएम शिवराज चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब तक वे 16 शहरों में प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर चुके हैं।
वहीं उनकी अलग-अलग शहरों में सभाएं लगातार होनी हैं। शिवराज एक दिन में तीन-तीन शहरों में पहुंच रहें हैं। जानकारी के अनुसार बीजेपी को सबसे ज्यादा टक्कर उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर, सागर और भोपाल में मिल सकती है। उज्जैन में सीएम दो बार प्रचार कर चुके हैं। 29 जून को उज्जैन में ही तीन अलग-अलग क्षेत्रों में सभाएं की। इसी कड़ी में ग्वालियर में एक दिन में तीन सभाएं की।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने 24 जून को सिंगरौली से आपका कमलनाथ- आपके साथ अभियान की शुरुआत की थी। सिंगरौली सहित अब तक कमलनाथ 6 नगर निगमों में जाकर चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। सागर, सतना, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में भी चुनावी सभा करके अपने प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगे। इसके अलावा उन्होंने सागर और जबलपुर में रोड-शो किया।