मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुधवार को 5 साल का एक मासूम खेलते हुए खेत में बने बोरवेल में जा गिरा बोरवेल लगभग 50 फीट गहरी है। जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले की ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत पठापुर गांव में रहने वाला 5 साल का दीपेंद्र यादव अपने खेत में खेल रहा था तभी खेलते-खेलते दीपेंद्र बोरवेल के पास पहुंचा और पैर फिसलने से उसमें जा गिरा। घटना दोपहर लगभग 1:00 बजे की है।
बच्चे के कुछ देर तक घर वापस ना आने के बाद परिवार के लोगों ने बच्चे को ढूंढना शुरू किया तभी परिवार के लोगों को बोरबेल से बच्चे के रोने को आवाज सुनाई दी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी। जानकारी लगते ही जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दीपेंद्र को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया।
दीपेंद्र को बचाने की कोशिशों के बीच बोरवेल के अंदर से उसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। दीपेंद्र बोरवेल के अंदर मूवमेंट करता नजर आ रहा है। तस्वीर में वो मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है।
हालांकि, तेज बारिश के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही है। बावजूद इसके तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू किया जा रहा है। छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर और एसपी सचिन शर्मा रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं।
बच्चे को बोरवेल के अंदर पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सके जिला प्रशासन ने इसकी व्यवस्था भी कर ली है। साथ ही बारिश का पानी बोरवेल में ना जाए इसके लिए भी जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है।
छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर का कहना है कि बोरवेल लगभग 50 फीट गहरा है। रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। बारिश के चलते कुछ परेशानी हो रही है, लेकिन जल्द ही हम बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे।