मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में एआईएमआईएम भी चुनावी मैदान में उतर गया है। अपने उम्मीदवारों के समर्थन में आज एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी जबलपुर में सभा करते नजर आएंगे। वे रात को 9 बजे जबलपुर के सुब्बाह शाह मैदान में चुनावी शंखनाद का आगाज करेंगे। ओवैसी की पार्टी पहली बार मध्य प्रदेश में दस्तक दे रही है।
जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में ओवैसी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, पार्टी ने 7 वार्डों में पार्षद पद के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सभा से पहले जबलपुर विधानसभा में सरगर्मी काफी बढ़ गई है और ओवैसी समर्थक आम सभा की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
7 वार्डों में उम्मीदवार, कांग्रेस को नुकसान बीजेपी को फायदा
एआईएमआईएम ने जबलपुर के 7 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने रविनाथ टैगोर वार्ड, शास्त्री वार्ड, मोतीलाल नेहरू वार्ड, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद वार्ड, संजय गांधी वार्ड, खेरमाई वार्ड तथा तिलक वार्ड में दस्तक दी है। इन वार्डो में मुस्लिमों की संख्या काफी है, लिहाजा इन्हें चुना गया है। एआईएमआईएम के उतरने से कांग्रेस का वोट बैंक पार्टी की तरफ खिसक सकता है जिससे कांग्रेस को इन वार्डो में खामियाजा उठाना पड़ सकता है। वहीं बीजेपी को इससे फायदा ही होगा। लिहाजा कांग्रेसी एआईएमआईएम से निपटने की योजना बनाने में जुटे हुए हैं।