सीतापुर में अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस और प्रशासन सख्त होता जा रहा है। रविवार को डीएम के आदेश पर थाना सदरपुर पुलिस ने गैंगस्टर के चार आरोपितों की पौने दो करोड़ की सम्पत्ति जब्त की है।
मुख्या आरोपी नौमीलाल यादव पुत्र नत्थाराम यादव सदरपुर थानाक्षेत्र के गांव मीरनगर मजरा संसारपुर का निवासी है। वह गांव के ही पवन उर्फ सरोज कुमार यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव, हरेश कुमार पुत्र नत्थाराम यादव और सुरेश चन्द्र पुत्र शत्रोहन लाल को अपने गैंग में शामिल करके अपाराधिक कृत्य करता है। आरोपी मारपीट, हत्या व आमजनमानस में भय उत्पन्न करने आदि अपराधों में लिप्त हैं। नौमीलाल यादव का ग्राम संसारपुर में 14 बिस्वा प्लाट पर निर्मित धर्मकांटा कीमत 18 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम मीरनगर में पक्का मकान दो मंजिला करीब 1500 वर्ग फिट कीमत 40 लाख रुपये, मोटर साइिकल, ट्रैक्टर और मीरनगर गांव में चार बीघा खेत, हरेश कुमार की मोटरसाइकिल और सवा छह बीघा खेता, सुरेशचन्द्र का एक मकान और तीन बीघा जमीन, पवन उर्फ सरोज कुमार का एक मकान जब्त किया गया है।
आरोपियों ने वृद्धा की पीट-पीट कर की थी हत्या
सदरपुर थानाक्षेत्र के मीरनगर गांव के लोगों ने संसारपुर गांव में मारपीट की थी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुई एक वृद्धा की सीएचसी पहला में इलाज के लिए लेकर पहुंचने पर मौत हो गई। घटना के संबंध में चारों लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर घटना के चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की गई थी। रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार मनीष कुमार, थानाध्यक्ष सदरपुर प्रदीप सिंह मयफोर्स मीरनगर गांव पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई की।