राजस्थान की पुलिस व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां आम लोग और उनका सामान कितना सुरक्षित है, इसका अंदाजा इसबात से लगाइए कि सूबे के भरतपुर के थाने में खड़ा पूरा का पूरा ट्रक गायब हो जाता है। इसे लेकर अब प्रदर्शन हो रहा है।
श्री राजपूत समाज के बैनर तले शुक्रवार को उच्चैन थाना प्रभारी राजेश कसाना के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए निलंबन की मांग की गई। राजपूत समाज के सदस्य सुदीप सिंह के ट्रक को उच्चैन थाना पुलिस जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया था। मगर उसी रात ट्रक थाने से चोरी हो गया था। राजपूत समाज के लोगों ने थाना प्रभारी राजेश कसाना पर ही पुलिस कस्टडी से ट्रक को चोरी करवाने का आरोप लगाया है।
कब का है मामला
मामला 5 मई 2022 का है। जब ट्रक मालिक सुदीप सिंह निवासी शास्त्री नगर थाना सेवर भरतपुर का ट्रक उच्चैन थाना इलाके के गांव जयचोली में किसी कार्य के चलते खड़ा हुआ था। जिसे थाना प्रभारी राजेश कसाना जब्त करके ले आए थे और उसे थाने में खड़ा कर दिया था। लेकिन दूसरे दिन 6 मई 2024 को थाना प्रभारी राजेश कसाना ने ट्रक के मालिक सुदीप सिंह के खिलाफ ही थाने से ट्रक को चोरी करने की शिकायत दर्ज कर ली।
ट्रक मालिक ने कराया थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज
ट्रक मालिक सुदीप सिंह ने थाना प्रभारी राजेश कसाना के खिलाफ पुलिस कस्टडी से ट्रक को चोरी करवाने के को लेकर कोर्ट के जरिए मामला दर्ज कराया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि यदि थाना प्रभारी को निलंबन कर संभाग से बाहर नहीं भेजा गया तो वह जांच को प्रभावित कर सकता है।