राजस्थान के भरतपुर जिले में मंगलवार को बीए का एग्जाम देकर घर लौट रहे छात्र को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। सेवर थाना क्षेत्र में जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांसी गांव के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने बीए की परीक्षा देकर अपने घर जा रहे छात्र नदबई थाना इलाके के गांव भदीरा के रहने वाले पंकज पर फायरिंग कर दी |
बताया जा रहा है की फायरिंग में पंकज के गोली लगी और वह सड़क पर गिर गया | वहां से गुजर रहे लोगो ने उसको अस्पताल पहुँचाया और पुलिस सूचित किया | घायल छात्र को जयपुर के लिए रेफर किया गया है | पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घायल के बयान दर्ज किये है जिससे फायरिंग करने वालों की पहचान कर गिरफ़्तारी की जा सके |
घायल छात्र बहन के घर रहकर करता है पढ़ाई
घायल छात्र पंकज बिलौठ गाँव में अपनी बहन के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा है | वही से वह पेपर देने गया था और बापस लौट रहा था | उसका पीछा कर रहे बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी । जानकारी के मुताविक परीक्षा देने के बाद वह अपनी बाइक से लुधावई टोल प्लाजा से करीब दो किलोमीटर आगे पहुंचा तभी पीछे से दो बदमाश आए जो नकाबपोश थे |
उन्होंने पंकज पर फायरिंग कर दी और भाग गए । पंकज के पेट के दाहिने भाग में पंकज के गोली लगी है | सड़क पर घायल हालत में पड़ा देख वहां से निकल रहे एक युवक की उस पर निगाह पड़ी | जिसने उसे अस्पताल भर्ती कराया । जानकारी के मुताबिक फिलहाल पंकज की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे जयपुर रेफर किया गया है ।
पुलिस का क्या कहना है?
सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने कहा कि पंकज पेपर देकर अपनी बहन के घर बिलौंठ जा रहा था । उसी दौरान पीछे से दो नकाबपोश बदमाश आये जिन्होंने पंकज को गोली मार देने की बात सामने आई है | पुलिस द्वारा अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है